15 अगस्त को PM से मिलेंगी बिहार की पायल 15 हजार से शुरू किया बिजनेस, अब 50 हजार महीने की कमाई-Bihar’s Payal will meet PM on August 15, started business with Rs 15 thousand, now earning Rs 50 thousand per month

वैशाली : वैशाली जिले में कठिनाई और संघर्षों के बाद एक बेहद दिलचस्प कहानी निकलकर सामने आई है. यहां की पायल जायसवाल की कहानी दिखाती है कि अगर मन में दृढ़ निश्चय और जुनून हो, तो कोई भी कठिनाई असंभव नहीं होती. हाजीपुर प्रखंड के दयालपुर गांव की पायल ने जीविका समूह से जुड़कर अपनी आर्थिक परेशानियों को मात दी और आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की.
2017 में पायल के पास सीमित साधन थे, और उनके पति मजदूरी कर परिवार का खर्चा चला रहे थे. लेकिन जीविका समूह से जुड़े और 10 हजार रुपये का लोन लेकर अगरबत्ती बनाने का काम शुरू किया. पायल ने अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से इस काम को न केवल सफल बनाया, बल्कि अब वह अन्य उद्योगों में भी सफल हो चुकी हैं, जिनमें खिलौना पैकिंग और मसाला उद्योग शामिल हैं.
आज पायल 50 हजार रुपये प्रति माह कमा रही हैं और 15 अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं. यह उनकी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिल रहा है.
पायल की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो आर्थिक तंगी के कारण आत्मनिर्भर बनने में संकोच करती हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी मंजिल पाना असंभव नहीं है. उनके संघर्ष की कहानी प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार होते हुए दिखाती है.
Source link