मध्यप्रदेश

Indore News:नाबालिग दिव्यांग रेप केस मामले में भाई गिरफ्तार, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद खुलासा – Brother Arrested In Minor Disabled Rape Case, Revealed After Dna Report


सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

इंदौर के अनुभूति विजन सेवा संस्थान में नाबालिंग दिव्यांग किशोरी के गर्भवती होने मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद किशोरी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने ही रेप किया था।

इस केस में पुलिस ने सेवा संस्थान के स्टाॅफ, परिवार के लोगों सहित 11 लोगों के डीएनए सेंपल लिए थे। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मानसिक विक्षिप्त लड़की के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो माह पहले मानसिक विक्षिप्त के पेट में पांच माह के गर्भ का पता चलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर किशोरी का गर्भपात भी कराया जा चुका है।

विजय नगर थाना क्षेत्र के अनुभूति विजन सेवा संस्था में फरवरी माह में मानसिक विक्षिप्त नाबालिग किशोरी ने पेट दुखने की शिकायत की। डाक्टरों ने जांच की तो उसके गर्भवती होने का पता चला। पुलिस ने 17 फरवरी को अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। हाईकोर्ट ने नाबालिग का गर्भपात कराने की अनुमति भी दी थी। उधर पुलिस ने डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे।

पुलिस ने किशोरी के परिवार, भाई और अन्य सदस्यों से पूछताछ की थी,लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई थी। इसके बाद पुलिस ने डीएनए करवाया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई और यह खुलासा हुआ कि किशोरी के भाई ने ही रेप किया था।

 

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!