खास खबरडेली न्यूज़
गैस एजेंसी से 60 हजार लेकर भागे 2 बदमाश: सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागते दिखे बदमाश..

छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना अंतर्गत एक गैस एजेंसी के बाहर से 2 बदमाश पैसों का भरा बैग ले भागे। एजेंसी के कैशियर ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक लवकुश नगर में संचालित शंभू गैस एजेंसी का कैशियर मनोज रैकवार एजेंसी के बाहर टेबल पर बैठा था। उसके पास 60 हजार रुपए से भरा बैग भी था। इसी दौरान उसके पास किसी का फोन आया, और जब वह फोन पर बात करने लगा तो 2 युवक पैसों से भरा बैग उठाकर भाग खड़े हुए। मनोज ने गैस एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला, जिसमें 2 युवक बैग उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। युवक अपाचे बाइक से भागे हैं। मनोज ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की है।