मध्यप्रदेश
Appeal of Shiroj Seva Social Welfare Society in Indore | इंदौर में शिरोज सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अपील: नारी नेतृत्व और वोटिंग पर आधारित हुआ पैनल डिस्कशन, सभी ने वोटिंग करने की ली शपथ – Indore News

घनश्याम सिंह.इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिरोज सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा नारी नेतृत्व वोटिंग संवाद पर आधारित पैनल डिस्कशन कराया गया। इसमें की फाउंडर डॉक्टर जानवी चंदवानी ने बताया कि पैनल में हर जोनल के महिलाएं थी जैसे कि शुभ्रा श्रीवास्तव आईटी कंपनी, पूजा माहेश्वरी आईटी कंपनी, डॉ. संध्या चौकसे एजुकेशनिस्ट, अंकिता हेमनानी ग्लोबल ट्रेनर एवं मंजूश्री एस ट्रेडिंग द्वारा नई नेतृत्व और वोटिंग को डिस्कस किया गया। इंदौर टॉक से आशीष द्वारा पैनल टॉक मॉडरेट करवाया गया।

मंच पर बैठी अतिथि वक्ता।
शिरोज सेवा सेक्रेटरी डॉक्टर सोनम मंदानी द्वारा स्किल स्किल
Source link