मध्यप्रदेश

Doctors protest demanding security | सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन: IMA जबलपुर अध्यक्ष ने कहा-डॉक्टर्स की समस्याओं पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई -आभार, बेहतर होता प्रशासन भी ध्यान देता – Jabalpur News


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दो दिन से हड़ताल पर बैठे जुडा ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है, और तुरंत ही काम पर लौटने की तैयारी भी कर ली है। हालांकि सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों ने अपना विरोध जारी रखा है। आईएमए और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने शहर के सि

.

कलेक्ट्रेट जा रही डाक्टर्स की रैली को पुलिस ने घंटाघर के पास बैरिकेट लगाकर रोका, जिसके बाद पांच डॉक्टरों के दल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा। डाक्टर्स ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि जिस तरह से लगातार डाक्टर्स और खास तौर पर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता हो रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है।

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा, हालांकि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली है। जबलपुर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और आईएमए के सदस्यों ने विशाल रैली निकाली और कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत विश्नोई ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हमने शांति से रैली निकाली, जिसमें कि विभिन्न संगठनों का हमें साथ मिला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें करता है कि हम आपके साथ है, आपकी सुरक्षा के लिए पर सच तो ये है कि हम सुरक्षित नहीं है, जिसके कारण हमारा भरोसा उठता जा रहा है। डॉक्टर अभिजीत ने बताया कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज कैंपस से एक महिला डॉक्टर के साथ कुछ असमाजिक लोगों ने बदतमीजी की जिससे वो इतना डरी हुई है कि पुलिस तो क्या मीडिया के सामने भी आने से डर रही है।

प्रोटेस्ट में शामिल डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ने बताया कि बीमार होने के बाद भी कलेक्टर ने हम से मुलाकात की और आश्वासन दिया है कि मेडिकल कॉलेज, एल्गिन और जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर और कर्मचारियों को सुरक्षा दी जाएगी, और पेट्रोलिंग भी शुरू होगी, इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार से भी बात की जा रही है। सुरक्षा के लिए किए गए प्रदर्शन में आईएमए अध्यक्ष डॉ अविजित बिश्नोई के साथ डॉ आदित्य परिहार,डॉ ऋचा , संगीता श्रीवास्तव, डॉ मोशन अंसारी, डॉ ऋचा शर्मा, डॉ अमरेंद्र पांडे ,डॉ पवन स्थापक, डॉ राजेश धीरवानी, डॉ नीरज सेठी, डॉ अनिमेष अग्रवाल होम्योपैथिक डॉक्टर और नर्सिंग छात्र भी शामिल हुए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!