देश/विदेश

जस्टिन ट्रूडो तो बड़े एक्‍टर निकले…भारत के खिलाफ उगला जहर, अब पद गया तो लगे रोने, कहा- आने वाला वक्‍त मुश्किल- canada prime minister justin trudeau publicly cry propagate false agenda against india trump tariff war

Last Updated:

Justin Trudeau Cry: भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार और विरोध कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को काफी भारी पड़ा है. उन्‍हें आखिरकार प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है. अपने विदाई भाषण में पीएम ट्रूडो कैमरे के सामने…और पढ़ें

कनाडा का प्रधानमंत्री छोड़ने के बाद जस्टिन ट्रूडो सार्वजनिक तौर पर रोने लगे.

हाइलाइट्स

  • विदाई भाषण में जस्टिस ट्रूडो हुए भावुक
  • कहा- कनाडा की जनता को पहले रखा
  • भारत के खिलाफ मोल ली थी दुश्‍मनी

ओटावा. भारत का विरोध कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को काफी भारी पड़ा. ट्रूडो का अपनी ही पार्टी में प्रचंड विरोध होने लगा. आखिरकार उन्‍हें प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का ऐलान करना पड़ा. अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से भी उनका छत्‍तीस का आंकड़ा है. कुल मिलाकर जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा को राजनीतिक और आर्थिक तौर पर काफी बुरे मोड़ तक ले आए. अब अपने विदाई भाषण में वह कैमरे के सामने रो पड़े. उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा कनाडा फर्स्‍ट के सिद्धांत पर काम किया और देश को आगे रखा और कभी उसे झुकने नहीं दिया. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की नीतियों को लेकर भी उन्‍होंने देशवासियों और राजनीतिक पार्टियों को आगाह किया. उन्‍होंने कहा कि आगे आने वाला समय काफी मुश्किल होने वाला है.

जस्टिन ट्रूडो तकरीबन एक दशक तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे. वह अपने विदाई भाषण के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे. ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में हर दिन कनाडा की जनता को पहले रखा है और भविष्य में भी वह उन्हें निराश नहीं करेंगे. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच कनाडा को अब नया प्रधानमंत्री चुनना है. ट्रूडो ने अपने शासनकाल में कनाडा को दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. एक तरफ अमेरिका का टैरिफ वॉर है तो दूसरी तरफ भारत जैसे उभरते बाजार से कनाडा के रिश्‍ते तल्‍ख हो गए हैं. तमाम हालात को देखते हुए कनाडा के नए लीडर के सामने कठिन चुनौतियां होंगी.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!