Doctors demonstrated against the Kolkata incident | कोलकाता घटना को लेकर डॉक्टरों ने किया प्रदर्श: जिला अस्पताल में एक घंटे तक डॉक्टर रहे हड़ताल,अमलतास इंस्टिट्यूट के चिकित्सकों ने निकाली रैली; सौंपा ज्ञापन – Dewas News

कोलकाता में पिछले दिनों ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद हुई हत्या के विरोध में देवास जिला अस्पताल में दूसरे दिन शनिवार को भी दोपहर 12 से 1 बजे तक डॉक्टरों ने हड़ताल कर अपना काम बंद रखा। वहीं अमलतास इंस्टीट्यूट के डॉक्टर और ट्रेनी छात्र-छात्राओं द्वारा प्
.
इस दौरान डॉक्टर लवीना संतानी ने बताया कि कोलकता में लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ उसमें किसी ने एक्शन नहीं लिया और न ही जांच की गई। हम यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकते। डॉक्टर के साथ मारपीट होना यह सब कब तक चलेगा। घटना जो हुई है काफी निंदनीय है। डॉक्टर जैसे लोग भी सेफ नहीं है जिन्होंने कोविड में लोगों की जान बचाई। हमने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रैली निकाली है। हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित
जिला अस्पताल में एक घंटे रही हड़ताल के दौरान ओपीडी बंद रही साथ ही इमरजेंसी सुविधाएं चालू रही। हालांकि, बावजूद इसके कुछ उपचार करवाने आए मरीजों को हड़ताल के कारण परेशान होना पड़ा। देवास निवासी महिला निहारिका ने बताया कि वह अपनी बच्ची को लेकर दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल पहुंची थी मां और बालिका दोनों की तबीयत खराब हो रही है। लेकिन यहां पर हड़ताल के कारण उपचार नहीं किया गया। 1 बजे के बाद आने को बोला गया।
Source link