Lucknow Zoo: लखनऊ चिड़ियाघर में हैं कई VIP जानवर, मिलता है स्पेशल ट्रीटमेंट, दिन में दो बार मिलता है खास खाना

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ चिड़ियाघर में अन्य जानवरों के अलावा कुछ वीआईपी जानवर भी हैं. इन खास वन्य प्राणियों की डाइट यानी खाना डॉक्टर तय करते हैं. दिन में दो बार इन्हें कई किलो फल, खीर व रोटी के साथ नॉनवेज भी परोसा जाता है. जू में इनको काफी बड़ी जगह पर रखा गया है. यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. दिन में एक बार इनका चेकअप किया जाता है. इन जानवरों में सबसे पहले पिंटू का नाम आता है जो एक देसी भालू है. कड़ी धूप में भी पिंटू दर्शकों का पूरा मनोरंजन करता है. पिंटू को दिन में दो बार कई तरह के फल दिये जाते हैं जो लगभग एक किलो से ज्यादा होता है. साथ ही, पिंटू को बेसन की रोटी और एक कटोरी खीर भी खाने में दी जाती है.
चिड़ियाघर के डॉक्टर दिन में एक बार पिंटू का हेल्थ चेकअप करते हैं. चिड़ियाघर में सबसे ज्यादा भीड़ पिंटू के पास ही नजर आती है. जू के वीआईपी जानवरों की लिस्ट में दूसरे नंबर सुजाता जिराफ का है. वो वर्ष 2016 से यहां अकेली रह रही है. उसको काफी बड़ी जगह पर रखा गया है. सुजाता को दिन में दो बार मौसमी फल और सब्जियों के साथ कई लीटर पानी पीने के लिए दिया जाता है.
लखनऊ चिड़ियाघर प्रशासन सुजाता के लिए हमसफर की लगातार तलाश रहा है, लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिल पा रही है.
आपके शहर से (लखनऊ)
भोजन में भैंस का मांस दिया जाता है
तीसरे नंबर के सबसे वीआईपी जानवर हाइब्रिड बब्बर शेर वसुंधरा और पृथ्वी हैं. इन्हें एक ही बाड़े में रखा गया है. चिड़ियाघर में सबसे खूबसूरत बाड़ा वसुंधरा और पृथ्वी का है. इनको दिन में दो बार भैंस का मीट भोजन में दिया जाता है. इनके दोनों बच्चे भी इनके साथ रहते हैं जिनका नाम है शीना और नाज है. जू में यह शेर परिवार वीआईपी ट्रीटमेंट में रहता है.
मिली हुई है बॉडीगार्ड की सुविधा
लखनऊ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर भी है. इसके बाड़े के पास खास तौर पर गार्ड खड़े रहते हैं जो इस पर पल-पल का नजर रखते हैं और दर्शकों को इसके करीब जाने से रोकते हैं. रॉयल बंगाल टाइगर के बाड़े में स्विमिंग पूल बनाया गया है, जिसमें यह दिन के ज्यादातर वक्त रहता है.
लखनऊ चिड़ियाघर में यह भी हैं आकर्षण का केंद्र
विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके गिद्ध भी लखनऊ चिड़ियाघर में रखे गये हैं. पक्षियों की यह प्रजाति काफी बड़ी होती ह. गिद्ध जू घूमने आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं. इन्हें जिस जगह पर रखा गया है उसको चारों तरफ से बड़े शीशे से बनाया गया है. इनके केज के पास भी एक गार्ड तैनात रहता है जो लोगों को इन्हें सताने से रोकता है.
इसके अलावा, यहां शुतुरमुर्ग भी हैं जिनको बेहद हरियाली वाले बाड़े में रखा गया है. इनको भी चिड़ियाघर में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है. इस अफ्रीकन बर्ड को हेल्थ चेकअप के साथ-साथ खाने में फल दिया जाता है. साथ ही, सुरक्षा के लिए गार्ड उपलब्ध कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Animals, Lucknow news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 16:02 IST
Source link