बच्चों को बांटी टॉफी, लेकिन खाते ही आने लगे चक्कर, फिर खुला ऐसा राज कि पुलिस रह गई सन्न

बच्चों को हम यूं ही टॉफी खिला देते हैं. कई बार देखते भी नहीं कि ठीक है या नहीं. इसी टॉफी के चक्कर में न्यूजीलैंड में एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने एक चैरिटी को टॉफी दान में दी. संस्था ने यही टॉफी कुछ बच्चों में बांट दी. लेकिन खाते ही बच्चों को चक्कर आने लगे. कुछ को कड़वा लगा तो उन्होंने थूक दिया. लेकिन कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लेकिन टॉफी की जब जांच हुई तो ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस भी शॉक्ड रह गई.
मामला न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर का है. चैरिटी ऑकलैंड सिटी मिशन की प्रमुख हेलेन रॉबिन्सन ने बताया कि उन्हें पब्लिक से ये टॉफियां मिली थीं. पाइनेपल फ्लेवर वाली ये टॉफियां मलेशियन कंफेक्शनरी ब्रांड रिंडा की थीं, जो सीलबंद पैकेट में हमें मिली थी. इसलिए हमने जांच नहीं की और बच्चों को बांट दिया. लेकिन इसे खाते ही बच्चे बीमार होने लगे. कम से कम 10 परिवारों के बच्चे इससे बीमार हो गए. तीन को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. बच्चों ने बताया कि इसका स्वाद अजीब है. इसके बाद चैरिटी के कर्मचारियों ने बची हुई टॉफी खाने की कोशिश की. उन्हें भी यह खराब लगा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह सामान्य टॉफी नहीं
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह सामान्य टॉफी नहीं, कैंडी रैपर में बंद मेथैम्फेटामाइन के ठोस ब्लॉक्स हैं. न्यूजीलैंड ड्रग फाउंडेशन ने बताया कि यह काफी नशीला ड्रग्स है और कई बार यह जानलेवा भी होता है. इस टॉफी में मेथाम्फेटामाइन की मात्रा सामान्य स्तर से 300 गुना अधिक थी. यह बच्चों की जान लेने के लिए काफी थी. यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को तहस नहस कर देता है.
खाते ही सीने में तेज दर्द
ड्रग्स फाउंडेशन के मुताबिक, देखने में यह सफेद नजर आता है, लेकिन इसका स्वाद कड़वा होता है और यह पानी और शराब में आसानी से घुल मिल जाता है. इसके खाने से सीने में तेज दर्द हो सकता है. कंपकपी आ सकती है. इंसान सबकुछ भूलने लगता है. उसका खुद पर से नियंत्रण खत्म हो जाता है. ऑकलैंड पुलिस ने कहा, हमने सारी टॉफी जब्त कर ली है. हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जिन्होंने चैरिटी को ये सौंपा. अब तक 400 लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, International news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 19:28 IST
Source link