This woman achieved success through struggle know her story from rags to riches
सहारनपुर. “हर सपने को अपनी सांसो में रखो, हर मंजिल को अपने बांहों में रखो, हर जीत आपकी है, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो” यह शायरी सच कर दिखाया है देहरादून की बेटी और सहारनपुर की उस बहू ने जिसने कुछ करने की ठानी थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं सहारनपुर की जानी-मानी हस्ती पूनम बाली की, जो 30 साल लगातार मेहनत करके बाद अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया है. अब खुद का ब्यूटी पार्लर भी संचालित करती हैं. पूनम बाली अपने पति के साथ मिलकर फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है. आज इनकी गिनती बेस्ट ब्यूटीशियन के तौर पर होती है.
संघर्ष कर पूनम ने हासिल की सफलता
1989 में पूनम बाली की शादी सहारनपुर के रहने वाले योगेश बाली से हुई थी. पूनम बाली ने जब अपने ससुर से कुछ बड़ा करने की बात कही तो ससुर को गुस्सा आ गया और उन्होंने योगेश और पूनम को अकेले अपने दम पर कुछ कर दिखाने की बात कही. फिर क्या था दोनों एक दूसरे का हाथ थामे अपने सपने को पूरा करने निकल पड़े. घर छोड़ते वक्त देवर ओर उनकी एक साल की बेटी श्रेया भी साथ थी. किराए पर एक घर लिया और खाने के लिए दोस्तों से मदद मांगी. कई दिन तक फर्श पर लेटकर रात गुजारी. बेटी को गोद में लेकर सिलाई का काम शुरू किया और पति ने भी सेल्समैन का काम किया. इसके बाद उनके घर श्रेय ने जन्म लिया. धीरे-धीरे घर का सामान खरीदा और थोड़े समय बाद कुछ पैसों से छोटा सा पार्लर खोल लिया. इसके बाद तो पूनम बाली ने पीछे मुड़कर नही देखा.
सैकड़ों महिलाओं को बना चुकी है आत्मनिर्भर
पूनम बाली ब्यूटीशियन के क्षेत्र में आगे बढ़ती चली गई. बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दिन में पार्लर और रात में सिलाई कर मेहनत करती चली गई. 30 साल के इस सफर में पूनम बाली ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. आज पूनम बाली का सहारनपुर ही नहीं बल्कि आस-पास के कई जनपदों में नंबर वन पार्लर है. जिसका नाम है “मुस्कान लग्जरी सैलून” है. पूनम बाली ने इस मुस्कान लग्जरी सैलून को अपनी 28 साल की रात-दिन की मेहनत से बनाया है. पूनम बाली अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रही हैं. पूनम बाली सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है. सभी महिलाएं अपने-अपने जनपद में अच्छा ब्यूटीशियन का काम कर रही है.
नेशनल रिकॉर्डधारी है पूनम बाली
अपने संघर्ष के सफर के दौरान पूनम बाली ने कई उपलब्धियों को हासिल किया है. पूनम बाली ने आंखों पर पट्टी बांधकर कटिंग करने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा कई टीवी सीरियल कलाकारों मेकअप कर चुकी है. पूनम बाली से मेकअप कराने के लिए कई राज्यों से महिलाएं आती है. पूनम बाली ने मेकअप के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. किराए के घर में रहकर पूनम बाली ने लाखों रूपए का लागत लगाकर शीशे का पार्लर बनवाया है. पूनम बाली बड़े-बड़े सेमिनार अटेंड कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रही है.
Tags: Local18, Saharanpur news, Success Story, Uttarpradesh news, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:01 IST
Source link