Rewa BJP leader Gaurav Tiwari explodes letter bomb, accuses Kamal Nath of earning 10 thousand crores | BJP के 50% कमीशन के आरोप का दिया जवाब, कहा- 15 महीने के कार्यकाल में की 10 हजार करोड़ की अवैध कमाई

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rewa BJP Leader Gaurav Tiwari Explodes Letter Bomb, Accuses Kamal Nath Of Earning 10 Thousand Crores
रीवा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा शहर के भाजपा नेता एवं भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने लेटर बम फोड़ दिया है। उन्होने BJP के 50% कमीशन के आरोप का जवाब दिया। कहा- 15 महीने के कार्यकाल में 10 हजार करोड़ की अवैध कमाई की है। आपने सचिवालय में वंदे मातरम गान को बंद कर दिया था। गरीबों की संबल योजना भी बंद कर दी। बुजुर्गों का तीर्थ दर्शन, कन्या विवाह योजना में मिलने वाले फायदे बंद कर दिए थे। कुल मिलाकर 15 महीनों की सरकार आपने 15 जनहित के कार्य बंद कर दिए थे।

गौरव तिवारी ने पत्र के माध्यम से लगाएं गंभीर आरोप।
यह ट्वीट में लिखा
ट्वीट किया 50% कमीशन के झूठ पर रोने वाले आदरणीय श्री @OfficeOfKNath जी, आप को आज मैंने यह पत्र लिख आपके काले कारनामें याद दिलाने की कोशिश की है। आपके घर पर बहुत जल्द ही मेरा यह पत्र पहुंच जाएगा। आप जब जाग जाए तब उसका जवाब दे दीजिएगा। यह ट्वीट गौरव तिवारी ने 19 अगस्त की सुबह 9.55 पर किया है। वे पहले भी कमलनाथ को आड़े हाथों ले चुके हैं।

15 महीने के सरकार की बताई हकीकत।
कल कांग्रेस ने 225 घोटालों की बुकलेट जारी की थी
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आते ही कांग्रेस भी नेक्स्ट मोड में आ गई है। PCC चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को शिवराज सरकार पर 18 साल के कार्यकाल में 225 घोटालों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए बुकलेट जारी की। उस दौरान कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा आदि मौजूद थे।

भाजपा नेता गौरव तिवारी
फिल्म “72 हूरें” के पोस्टर से इंस्पायर होकर कांग्रेस की “72 घूसें” की लगवाई होर्डिंग

23 जुलाई को रीवा शहर में लगवाई थी होर्डिंग
Source link