Atmeshwar Mahadev Temple built in Nyayanagar, Indore | इंदौर के न्यायनगर में बना आत्मेश्वर महादेव मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा समारोह 15 अगस्त से, मूर्तियों की शोभायात्रा के बाद विराजेगा शिव परिवार – Indore News

सुखलिया स्थित न्याय नगर के बगीचे में आत्मेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया है। न्याय नगर सत्संग समिति द्वारा यहां पर शिवलिंग, पार्वती और गणेशजी सहित शिव परिवार का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 15 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न धार्
.
समिति के अनुसार गुरुवार को प्रातः 10 बजे से क्षेत्र में मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर में भगवान का जलाधिवास, पंचाग कर्म पूजन एवं आरती की जाएगी। शुक्रवार दोपहर को मंडल पूजन एवं शिव परिवार की मूर्तियों का अन्नाधिवास तथा शाम 5 बजे से पुष्पाधिवास, फलाधिवास तथा शय्याधिवास किया जाएगा।
बुजुर्ग माता-पिता का परिवार द्वारा पूजन किया जाएगा
शनिवार को प्रातःकाल भगवान का स्नान, अभिषेक, न्यास, दोपहर 12 बजे से प्राण प्रतिष्ठा, दोपहर 2 बजे से हवन तथा न्यायनगर के बुजुर्ग माता-पिता का परिवार द्वारा पूजन का आयोजन किया जाएगा शाम 5 बजे से महाआरती एवं 6 बजे से महाप्रसादी होगी। मंदिर निर्माण में क्षेत्र की जनता ने विशेष आर्थिक सहयोग देकर हरित क्षेत्र में वास्तु अनुरूप मंदिर का निर्माण किया गया है।
नवनिर्मित मंदिर का शिखर।
Source link