गाजियाबाद-नोएडा-फरीदाबाद को जोड़ेगा यह एक्सप्रेसवे, मात्र 30 मिनट का होगा सफर, ये रहा पूरा रूट

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में रहने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर आई है. यूपी और हरियाणा सरकार (UP and Haryana Govt) मिलकर फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है, जिसके बन जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों की दूरियां घट जाएंगी. खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर में प्रस्तावित न्यू नोएडा, फरीदाबाद सहित यूपी और हरियाणा के कई और जिलों में आवागमन की सुविधा और आसान हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यमुना नदी पर एक और पुल बनाने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है. इस पुल के निर्माण में आधा पैसा हरियाणा और आधा नोएडा प्राधिकरण देगा.
इस एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर बन रहे 600 मीटर पुल पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है. फिलहाल इस पुल का अलाइनमेंट का काम फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, अगर पुल की एप्रोच रोड की बात करें तो नोएडा अपनी तरफ से एप्रोच रोड बनवाएगा और फरीदाबाद की तरफ हरियाणा सरकार काम करवाएगा.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
एफएनजी एक्सप्रेसवे का काम काफी सालों से लटका हुआ था. (Image : Canva)
दिल्ली-एनसीआर के लिए कितना अहम है यह एक्सप्रेसवे
दिल्ली-एनसीआर की अहम कनेक्टिविटी वाले इस प्रोजेक्ट में पिछले कई महीनों से कुच पेंच फंस गया था. यमुना नदी पर बनने वाली पुल की जिम्मेदारी लेने से ने तो हरियाणा सरकार और न ही नोएडा प्राधिकरण यानी यूपी सरकार ही तैयार थी. लेकिन, एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अब इसका समाधान निकाल लिया है. हरियाणा सरकार औऱ नोएडा प्राधिकऱण दोनों मिलकर इस पुल का रखरखाव देखेगी. इसके लिए दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकृति दे दी है.
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को हरियाणा के मास्टर प्लान में भी शामिल किया जा चुका है. ऐसे में यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर के लिए अहम कड़ी साबित हो सकता है. इसके लिए यमुना नदी पर बनने वाले पुल का डीपीआर पीडब्ल्यूडी तैयार कराएगी. नोएडा की तरफ से एफएनजी का अलाइनमेंट एक्सप्रेसवे तक तय है. इस पुल का निर्माण मंगरौली के आसपास यमुना नदी के पास होगा. फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की सीधी कनेक्टिविटी को एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने भी जरूरी माना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi-NCR News, Expressway New Proposal, Faridabad News, Ghaziabad News, Noida news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 18:13 IST
Source link