Finance company employee died in a road accident | फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत: रेसकोर्स रोड पर खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाते वक्त हुआ हादसे – Gwalior News

ग्वालियर में सड़क हादसे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना रात 10 बजे की है। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी अपने घर से खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जा रहा था। कुछ देर बाद वह रेसकोर्स रोड पर केसरबाग के सामने रोड पर बाइक सहित पड़ा मिला।
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने नब्ज टटोली तो युवक की सांस नहीं चल रही थी। पुलिस ने तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई है। जिसके बाद परिजन को सूचना दी गई है।
शहर के डीडी नगर निवासी 34 वर्षीय सतीश स्वामी पुत्र सुनील स्वामी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। मंगलवार रात को वह अपने घर से खाना खाने के लिए निकले थे। लेकिन गोला का मंदिर पर रेस्टोरेंट बंद होने पर वह स्टेशन जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे।
अभी सतीश केसरबाग के सामने पहुंचा तो कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार गया या बाइक अनियंत्रित होकर वह बाइक से गिर पड़ा। वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
उसके पास से मिले दस्तावेज से उसकी पहचान होने पर परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है
पड़ाव थाना प्रभारी ईला टंडन ने बताया कि एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link