मध्यप्रदेश

8 members of robber gang arrested in Mauganj | चढ़ाई में ट्रक की रफ्तार धीमी होते ही सवार हो जाते, लोड समान उतार लेते, एक गलती से पकड़े गए

मऊगंज32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मऊगंज जिले में लुटेरों की गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि बहुती ओवर ब्रिज में बीच रोड पर भारी संख्या में मवेशी बैठे रहते है। साथ ही पुल की चढ़ाई के कारण ट्रकों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। इसी बीच शातिर लुटरों की गैंग के सदस्य ट्रक में चढ़ जाते है। फिर लोड समान को नीचे उतार लेते थे।पर 23 सितंबर की रात चना से लोड ट्रक के चालक ने देख लिया।

उसने साइड वाले शीशे से बदमाशों की गलती पकड़ ली। वह ट्रक को रोक कर बदमाशों से लूटा गया समान मांगने लगे। तो लुटेरे भड़क गए। उन्होंने अपनी पूरी गैंग बुला ली। तब 8 बदमाशों ने मिलकर ट्रक चालक से लूटपाट की। जिसमे 2 हजार रुपए नकदी और वोटर आई कार्ड शामिल था। मऊगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 394,506 का प्रकरण कर सभी बदमाशों को पकड़ लिया।

ये है पूरा मामला
मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश धुर्वे ने बताया कि 25 सितंबर को फरियादी बैकुण्ठनाथ गुप्ता रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। कहा कि वर्धमान महाराष्ट्र से 31 टन चना लोड कर बिहार जा रहा था। ट्रक 21 सितंबर को नागपुर से रवाना हुआ। 23 सितंबर की रात मऊगंज के पास ब्रिज चढ़ रहा था। तभी आभास हुआ कि कुछ लोग ट्रक पर बंधे रस्से व त्रिपाल को काटकर चना की बोरियां नीचे फेंक रहे है।

विरोध करने पर पीटे, फिर लूट पाट किए
पूछताछ में चालक ने कहा कि उसने तुरंत ट्रक रोंक दिया। फिर लूट का विरोध किया। तब आरोपियों ने चालक व खलासी को पीटा है। इसके बाद जेब में रखे पर्स को निकाल लिए। जिसमे 2 हजार रुपए, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड रखे थे। बदमाश इतने में भी नहीं माने। दोनों पीड़ितों को धमकी दी। कहा कि थाने गए तो जिंदा नहीं बचोगे। डर के कारण ट्रक चालक आगे चला गया।

चने की बोरियां कम थी, फिर थाने गया
कुछ दूर आकर चालक ने चने की बोरियां गिनी। जो कम प्रतीत हुई। ऐसे में ट्रक लेकर चालक थाने पहुंच गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। मुखबिर दौड़ाए गए। एसपी वीरेन्द्र जैन और एएसपी विवेक कुमार लाल ने टीम बनाई। फिर पुलिस ने धीरू उर्फ धीरेन्द्र तिवारी, गोलू, जीतू तिवारी, रवि प्रसाद कोल उर्फ रवि, राजीव उर्फ पल्ले रावत, सूरज दुबे दस्तयाब आदि संदेही उठाए।

स्वीकार की वारदात
बदमाशों ने बयान दिया। कहा कि बहुती ओवर ब्रिज पर चढाई है। जिसमें मवेशी बैठे रहते हैं। ऐसे में लोड वाहन चलते-चलते रूक जाते है। रोड पर डिवाइडर में घनी झाडियां है। जिसमें साथी बदमाश छिपे रहते है। वह वाहन धीमा हो जाने पर ड्राइवर की नजर बचाकर ट्रकों में लोड समान की त्रिपाल काटकर नीचे गिरा देते थे। फिर लूट का समान बाजार में जाकर बेंच देते थे। घटना वाली रात चार आरोपी थे।

ये आरोपी गिरफ्तार
मऊगंज पुलिस ने धीरेन्द्र उर्फ निवारी पुत्र गेंदा प्रसाद तिवारी (24), जीतेन्द्र उर्फ​​ जीतू कोल पुत्र मोती लाल (27), रवि प्रसाद कोल उर्फ रवि पुत्र लालता प्रसाद (29), शुभम उर्फ गोलू तिवारी पुत्र प्रमोद (24) चारों निवासी घुरेहटा, राजीव उर्फ पल्ले रावत पुत्र पन्ना लाल (20) निवासी मऊगंज, सूरज दुबे पुत्र राजराखन (25) निवासी सुरसा मढी थाना रायपुर कर्चुलियान, कृष्ण गुप्ता उर्फ ​​पिंटू पुत्र अनरुद्ध प्रसाद (30) निवासी पटेहरा और सतीष कुमार गुप्ता पुत्र अनरुद्ध प्रसाद (23) निवासी पटेहरा को आरोपी बनाया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!