Tikamgarh Wall Collapsed On A Person Standing Near House To Avoid Rain And Died Bike Also Damaged – Amar Ujala Hindi News Live

दीवार के नीचे दबकर एक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कहते हैं की मौत का एक निश्चित समय होता है। एक ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले के भगवंतपुरा गांव में सामने आया है। शनिवार की दोपहर लहर बुजुर्ग गांव का रहने वाला तुलसीदास पलेरा नगर से लौटकर अपने गांव वापस जा रहा था।
लेकिन दोपहर तीन बजे के आसपास अचानक पानी बरसने लगा। उससे बचने के लिए वह एक दीवार के किनारे अपनी बाइक लेकर खड़ा हो गया। लेकिन उसे पता नहीं था कि यह दीवार उसकी जिंदगी ले लेगी। बारिश के बीच दीवार अचानक ढह गई और उसमें तुलसीदास की दबकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को पुलिस थाना पलेरा भेजा गया है।
Source link