मध्यप्रदेश

Mp Election:ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगी चुनावी रंगत, कालूहेड़ा ने चलाया ई-रिक्शा, माया ने बजाया ढोल – Mp Election: Election Colors Started Appearing In Rural Areas Too Kaluhera Drove E-rickshaw Maya Played Drums


बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


नाम वापसी के बाद जिले की सातों विधानसभा में अब यह तस्वीर साफ हो चुकी है कि इस बार किस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के साथ कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, सुबह से लेकर देर रात्रि तक यह प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तूफानी प्रचार से अब चुनावी रंगत नजर आने लगी है लेकिन उज्जैन जिले में प्रचार भी कुछ अनोखे तरीके से ही हो रहा है। बात यदि उज्जैन उत्तर की जाए तो इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने आगर रोड क्षेत्र मे जनसंपर्क किया और जनसंपर्क के दौरान ही वह ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आए। इस ई रिक्शा में उन्होंने अपने कुछ समर्थकों को बैठा रखा था।

चुनाव के दौरान अनिल जैन कालूहेड़ा के अवतार को लोगों ने खासा पसंद किया क्योंकि अब तक लोगों ने अनिल जैन कालूहेड़ा का यह नया अवतार नहीं देखा था। उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव जब ग्राम मंगरोला क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने पहुंचे तो यहां के ग्रामवासियों ने उनका आत्मीयता से स्वागत तो किया ही, वहीं उन्हें घोड़े पर भी बैठा दिया। अब तक यही देखने में आता रहा है कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि जनता के बीच वोट मांगने पहुंचता है तो उनके पैर छूता है और पैदल ही पूरे क्षेत्र में घूमकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करता है लेकिन ग्राम मंगरोला क्षेत्र में ग्रामीणों ने सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव को घोड़े पर बिठाया बल्कि उनका आत्मीयता से स्वागत भी किया।

उज्जैन उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी के जनसंपर्क के दौरान भी सदावल, कुत्ता बावड़ी और मुल्लापुरा क्षेत्र में जहां बटुकों ने वेद मंत्रों का पाठ कर उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दिया तो वही जनसंपर्क के दौरान इंदिरा नगर क्षेत्र में माया राजेश त्रिवेदी ढोल बजाते हुए भी नजर आई। उनके साथ ही बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे राजेंद्र सिंह सोलंकी जब विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे तो यहां एक महिला ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि राजेंद्र सोलंकी वकील साहब ने कभी भी हमारे केस लड़ने के लिए कोई फीस नहीं ली है और हमें न्याय दिलाया है। इस बार हमारी बारी है और हम उन्हें जीत दिलाएंगे। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों ने जेसीबी से फूल बरसाकर भी निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी का स्वागत किया। 

सात विधानसभा में 52 प्रत्याशी महिला प्रत्याशी सिर्फ एक

उज्जैन जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर हैं, लेकिन इस बार रोचक बात यह है कि इन सातों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में जहां 51 पुरुष चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं सिर्फ एक महिला चुनावी मैदान में उतरी है। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस पार्टी ने माया राजेश त्रिवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है और सातों विधानसभा क्षेत्र में वही, एक मात्र ऐसी महिला उम्मीदवार है जो कि इस बार चुनावी मैदान में उतरी है। 

वृद्ध की आंखों से निकले आंसू कांग्रेस 

दो दिनों पहले जब उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी ने वार्ड क्रमांक 15 गीता कॉलोनी अब्दालपुरा, अवंतीपुरा व अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क किया था तो एक वृद्ध पहले तो जनसंपर्क के दौरान माया त्रिवेदी पर इस बात के लिए नाराज हुए कि जब आपका जनसंपर्क इस क्षेत्र में था तो हमें पहले क्यों नहीं बताया। हम आपका अच्छी तरीके से स्वागत अभिनंदन करते। वृद्ध का कहना था कि वर्षों बाद कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र से किसी महिला को अपना प्रत्याशी बनाया है हमारा आशीर्वाद आपके साथ है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!