The car lost control and overturned in a ditch, two injured, the car riders were coming from Lucknow to visit Pitambara Mata | अनियंत्रित होकर कार खाई में पलटी, दो घायल: लखनऊ से पीतांबरा माता के दर्शन करने आ रहे थे कार सवार – datia News

दतिया-भांडेर रोड पर मोहना हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हालांकि, इस घटना में कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
.
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, कार में 4 लोग सवार थे। जो यूपी के लखनऊ के निवासी हैं। सभी लोग पीतांबरा माता के दर्शन करने आ रहे थे। तभी शुक्रवार-शनिवार की दरिमियानी रात यह हादसा हो गया। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका उपचार जारी है।
इधर, उपचार के दौरान किशोरी की मौत
धीरपुरा थाना अंतर्गत गांव खजुरी में एक किशोरी ने बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खा लिया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए ग्वालियर मे भर्ती किया था। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई।
धीरपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी ग्वालियर के भीतरवार क्षेत्र की रहने वाली है। उसका पिता गांव खजुरी मोजे में जमीन बटाई पर लिए हुए है। जिस के चलते किशोरी पिता के साथ खेत पर बनी कोठी में रह रही थी।
Source link