Attack on asking for money for drugs | नशे के लिए पैसे मांगने पर किया हमला: छतरपुर में नाबालिग पर चाकू से वार, 10 टांके लगे; आरोपी फरार – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में एक नशेड़ी द्वारा नाबालिग पर किए गए हमले का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोरिया मोहल्ले में हुई। पीड़ित आदिल पिता पीरुद्दीन खान वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है। शाम 7 बजे वह दूध खरीदने जा रहा था। पशु अस्पता
.
आदिल के मना करने पर रामू गालियां देने लगा। जब आदिल ने गालियों का विरोध किया, तो रामू ने छुरा निकालकर उसके पेट में वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
आदिल को 10 टांके आए घायल आदिल किसी तरह घर पहुंचा। परिजन उसे सिटी कोतवाली थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी रामू के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। जिला अस्पताल में डॉक्टर आशीष ठकराल ने प्राथमिक उपचार के बाद आदिल को ओटी में भेजा। उसे 10 टांके लगाए। फिलहाल उसे वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
Source link