A car coming from the wrong side crushed an employee of the agency and a young man who was carrying a bike | सड़क हादसा: रॉन्ग साइड से आई कार ने एजेंसी की बाइक ले जा रहे कर्मचारी और एक युवक को रौंदा – Gwalior News

शहर में लगातार हिट एंड रन के मामले सामने आ रहे हैं। अब गोला का मंदिर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक दो बाइक सवारों को रौंद गया। घटना 30 जुलाई की है। हादसे में घायल अस्पताल से ठीक होने के बाद थाने पहुंचा, तब घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार मुर
.
30 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे सन्नी गोले का मंदिर की तरफ से कंपनी की नई बाइक लेकर आ रहा था, जो एजेंसी पर डिलीवर करना थी। रास्ते में दुग्ध डेयरी के पास अचानक रॉन्ग साइड आई कार के चालक ने तेजी से चलाते हुए पहले सन्नी की बुलेट में टक्कर मारी, फिर पास से निकल रहे बुलेट के चालक को चपेट में ले लिया। इसके बाद चालक कार लेकर भाग निकला।
घायल सन्नी को लोगों की मदद से अस्पताल भेजा। ठीक होने के बाद सन्नी मां-पिता के साथ थाने पहुंचा और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार एमपी 07 सीडी 6588 के चालक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। उधर बहोड़ापुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से रिंकू शाक्य घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
ऑटो को वाहन से टक्कर मारी, चालक की मौत
नेशनल हाइवे पर मोहना के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक जितेंद्र सिंह तोमर (35) की मौत हो गई। जितेंद्र भिंड के एंडोरी का रहने वाला था। थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि जितेंद्र गुजरात में ऑटो चलाता था और घटना वाले दिन एंडोरी से गुजरात के लिए निकला था। ग्राम चराई के पास अज्ञात वाहन उसके ऑटो को टक्कर मारता हुआ निकल गया। हादसे में गंभीर घायल हुए जितेंद्र को जेएएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Source link