मध्यप्रदेश
Wheat damaged by hail and frost is not worth purchasing at MSP | ओला-पाला से डैमेज गेहूं MSP पर खरीदी लायक नहीं: खंडवा पहुंचे FCI अफसर, नेत्रांकन में निराश हुए तो लैब के लिए ले गए नमूने – Khandwa News

खंडवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जांच दल ने कृषि उपज मंडी में गेहूं के नमूने लिए।
जिले में इस बार ओला-पाला से रबी सीजन की फसलें प्रभावित हुई थी। इस वजह से गेहूं का रंग, आकार फीका पड़ गया। सरकार ने FCI के नियमों का हवाला देकर डैमेज गेहूं को समर्थन मूल्य पर खरीदने से इंकार कर दिया है। यहीं कारण है कि समर्थन मूल्य पर बेचने की बजाय किसान सीधे मंडी में उपज बेच रहे है। हालांकि, बुधवार को खंडवा पहुंचे फूड और FCI के अफसरों ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान अफसरों ने नेत्रांकन में निराशा व्यक्त की।
जांच दल ने आगे की कार्रवाई के लिए खरीदी केंद्रों से गेहूं
Source link