मध्यप्रदेश

Wishing for good rains, the marriage of a donkey and a donkey’s wife was solemnized with great pomp and show. People from all communities attended the marriage with music and dance. The wedding guests danced a lot. | छतरपुर में अच्छी बारिश के लिए गधे की शादी करवाई: बैंड बाजे के साथ नाच-गाना हुआ और बारात का जुलूस भी निकाला – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में पुरानी परंपरा के तहत जिले में अच्छी बारिश की कामना को लेकर रविवार सुबह गधे और गधईया की शादी करवाई गई। इस दौरान पुरानी रीति रिवाज के अनुसार, बैंड बाजे के साथ नाच-गाना हुआ और बारात का जुलूस भी निकाला गया।

.

बुजुर्गों ने बताया कि इंद्र देव को खुश करने के लिए गधा और गधईया का विवाह कराया जाता है। यह पुरानी परंपरा है। विवाह में शहर के लोगों ने वर और बधू पक्ष के रिश्तों के रोल भी निभाए। गधे और गधईया को माला पहनाकर तैयार किया गया। वर पक्ष ने विधि विधान के साथ ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना करते हुए शहर की चौक बाजार पर बारात निकाली, वहीं वधू पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया गया। शादी होने के बाद दूल्हा और दुल्हन को मिठाई भी खिलाई गई।

लालू लालवानी ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं छतरपुर बरसात से सूना है। हमारे किसान भाई चिंतित हैं। उनकी फसल खराब हो जाएगी। इसीलिए हम लोगों ने पूर्वजों की परंपरा के अनुसार टोटका किया है। अब हम लोगों को पूर्ण विश्वास है कि जिले में अच्छी बारिश होगी। अनीश खान ने बताया कि काफी समय से बारिश नहीं हो रही थी, जिसको लेकर शहर के सभी धर्म के लोगों ने मिलकर यह विवाह संपन्न कराया है। अब हम लोगों को आशा है कि भगवान खुश होंगे और जल्दी ही अच्छी बारिश होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!