मध्यप्रदेश
Ex-servicemen will handle the security of thermal and hydropower houses, recruitment has started. | मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी: थर्मल व हाइड्रोपावर हाउस की सुरक्षा पूर्व सैनिक संभालेंगे, नियुक्तियां शुरू – Bhopal News

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Ex servicemen Will Handle The Security Of Thermal And Hydropower Houses, Recruitment Has Started.
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के दायरे में आने वाले प्रदेश के थर्मल और हाइड्रो पावर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अब पूर्व सैनिकों के हवाले होगा। कंपनी ने इन्हें रोजगार देने की पहल की है। इनकी नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं। रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा जारी की जाने वाली दर 633 रुपए के हिसाब से इनकी नियुक्तियां की जा रही हैं। कंपनी ने मध्यप्रदेश सैनिक कल्याण समिति भोपाल को महानिदेशालय की दरों और सैनिकों के रोजगार के बारे में अवगत करा दिया है।
कंपनी के एमडी मनजीत सिंह ने बताया कि 633 सुरक्षा सैनिकों की
Source link