Habitual criminal who escaped after cutting the wood was arrested | कटरबाजी कर फरार हुआ आदतन अपराधी गिरफ्तार: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की थी मारपीट; आरोपी के खिलाफ 13 केस दर्ज – Sagar News

सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने कटरबाजी के एक मामले में फरार चल रहे आदतन अपराधी हेमंत अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत 13 मामले दर्ज हैं।
.
शराब के लिए पैसे मांगे पर विवाद
जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर को इतवारी टौरी निवासी अंकित घोषी ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 11 बजे जब वह मंडी से घर जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के नीचे बाईसा मोहल्ला के पास अजय तिवारी, हेमंत अहिरवार और मोंटी साहू ने शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर तीनों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने अंकित पर कटर से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और गाल में चोटें आईं।
दो महीने बाद हुआ गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कीं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हेमंत अहिरवार थाना क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर हेमंत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया कटर भी बरामद कर लिया है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमंत अहिरवार आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व से मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य 13 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Source link