मध्यप्रदेश
200 warriors threw burning slingshots at each other for one and a half hours, 15 people injured | गौतमपुरा का हिंगोट युद्ध: 200 योद्धाओं ने डेढ़ घंटे तक एक-दूसरे पर फेंके जलते हिंगोट, 15 लोग घायल – Indore News

दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार काे गौतमपुरा के ग्रामीणों में भाईचारे की परंपरा निभाने अनूठा हिंगोट युद्ध हुआ। हिंगोट युद्ध मैदान पर शाम 5 बजे से युद्ध लड़ने के लिए कलंगी (रूणजी) व तुर्रा (गौतमपुरा) के करीब 200 योद्धा मैदान पर पहुंचे। इसमें दोनों ही द
.
भाईचारे की परंपरा निभाने का युद्ध इस युद्ध की मुख्य बात यह है कि यह भाईचारे की परंपरा निभाने का युद्ध है। इस युद्ध में ना किसी दल की हार होती ना जीत होती है। हिंगोट खत्म होते ही युद्ध भी खत्म हाे जाता है और दल वापस लौट जाते है।
Source link