मध्यप्रदेश

Alcohol was being smuggled in a car | कार में हो रही थी शराब की तस्करी: बंडोल पुलिस ने दी दबिश, 1 व्यक्ति गिरफ्तार, 7 पेटी शराब सहित कार जब्त – Seoni News


सिवनी की बंडोल पुलिस ने शाम के समय कार में अवैध शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 पेटी शराब सहित कार जब्त की है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने गुरुवार रात बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंडोल थाना क्षेत्

.

इस दौरान नेशनल हाईवे रोड ग्राम राहीबाडा में पांडे ढाबा के सामने घेराबंदी कर कार क्र.एमपी-28,सी-8208 को रोककर चालक से नाम पता पूछा गया, जिसने अपना नाम उपनंदन पिता कापीलाल उईके उम्र 42 साल निवासी बाम्हनबाडा थाना लखनादोन का रहने वाला बताया।

कार को चेक करने पर डिक्की में और पीछे वाली सीट में कुल 2 पेटी अग्रेजी शराब एमडी रम, 1 पेटी सन्नी रम, 4 पेटी देशी सफेद प्लेन शराब कुल 7 पेटी शराब मिली। अवैध रूप से परिवहन करते मिलने पर शराब जब्त कर आरोपी उपनंदन उईके के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

शराब कहां से ली गई है, इस संबंध में पूछताछ कर विवेचना की जा रही है। शराब की कीमत 37320 रुपए, सेवरलेट बीट कार क्र. MP-28, C-8208 की कीमत 1,00,000 रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सहायक उप निरीक्षक मायाराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक अमर उईके, सुखराम कुमरे, नोशाद खैरो, आरक्षक नीरज राजपूत, सतीश पाल, राकेश मार्को, सैनिक रामदयाल डेहरिया, दशाराम भलावी, महिला आरक्षक बबीता अहिके, रूखमणी डेहरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!