पेंडिंग मामलों के शीघ्र निराकरण और जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने के एसपी ने दिए निर्देश | SP gave instructions for quick disposal of pending cases and action against gambling

श्योपुर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार की शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में एसपी आलोक कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारी और एसडीओपी को पेंडिंग मामलों का त्वरित निराकरण कराने और जुआ, सट्टे, अवैध नशे के करोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी आलोक कुमार सिंह ने चोरी और अन्य वारदातों को रोकने के लिए रात्रि गश्त प्रभावी तरीके से किए जाने, सीसीटीएनएस प्रणाली का प्रभावी उपयोग कर सभी कार्रवाईयों को तत्काल अपलोड करने, लंबित मर्ग मामले, गुम इंसान शिकायतों की प्रभावी जांच किए जाने, वारंट तामीलो में विशेष ध्यान देने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाए और हाई कोर्ट के नोटिसों का को समय सीमा के अंदर तमील कराया जाए। हिस्ट्रीशीटर गुंडे बदमाशों को चेक किया जाए, असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए, माफिया के विरोध तेजी से कार्रवाई की जाए, इस मीटिंग के दौरान एसडीओपी राजू रजक, डीएसपी मुख्यालय शीला सुराणा, एसडीओपी बड़ौदा प्रवीण अस्ठाना शिवपुर और बड़ौदा अन्य विभाग के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।


Source link