मध्यप्रदेश
The desire of the water palace in Shreeji temple Lakherapura Bhopal | श्रीजी मंदिर लखेरापुरा भोपाल में जल महल का मनोरथ: प्रभु श्रीनाथजी का चंद्रिका एवं मोतियों के आभूषणों से श्रृंगार – Bhopal News

लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर में गुरुवार को जल महल का मनोरथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीनाथजी को गुलाबी वस्त्र पहनाए गए और सफेद चंद्रिका एवं मोतियों के आभूषणों से श्रृंगार किया गया। 21 जून को प्रातः 6 बजे प्रभु का ज्येष्ठ अभिषेक किया जाएगा,
.
जल महल मनोरथ के दौरान संध्या काल में प्रभु को यमुना जी के मध्य में मोगरे से निर्मित महल में विराजमान किया गया, जिसके चारों ओर फव्वारे चलाए गए। प्रभु को छाछ एवं लस्सी का भोग लगाया गया। मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 21 जून को संध्या काल में प्रभु को विभिन्न प्रजाति के आमों का भोग लगाया जाएगा एवं आम का भाव मनोरथ किया जाए।
Source link