Weekly Gold Price: सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक बढ़ी, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

हाइलाइट्स
हफ्ते भर में सोने के भाव में 83 रुपये की तेजी
हफ्ते भर में चांदी के भाव में 367 रुपये का उछाल
आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 83 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 367 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (5 से 9 दिसंबर) की शुरुआत में यानी 5 दिसंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 53,854 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,937 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 65,764 से बढ़कर 66,131 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
5 दिसंबर, 2022- 53,854 रुपये प्रति 10 ग्राम
6 दिसंबर, 2022- 53,629 रुपये प्रति 10 ग्राम
7 दिसंबर, 2022- 53,583 रुपये प्रति 10 ग्राम
8 दिसंबर, 2022- 53,780 रुपये प्रति 10 ग्राम
9 दिसंबर, 2022- 53,937 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
5 दिसंबर, 2022- 65,764 रुपये प्रति किलोग्राम
6 दिसंबर, 2022- 64,648 रुपये प्रति किलोग्राम
7 दिसंबर, 2022- 64,718 रुपये प्रति किलोग्राम
8 दिसंबर, 2022- 65,358 रुपये प्रति किलोग्राम
9 दिसंबर, 2022- 66,131 रुपये प्रति किलोग्राम
FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.
FY23 के पहले 7 महीने में सोने का आयात 17% घटकर 24 अरब डॉलर पर
बता दें कि वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold price Hindi, Gold price News, Silver price
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 17:59 IST
Source link