VIDEO- नीदरलैंड में इस्लामिक विरोधी संगठन के नेता ने संसद के आगे कुरान को फाड़कर लगाई आग, मुस्लिम देशों का कड़ा विरोध, नहीं हुई गिरफ्तारी

हाइलाइट्स
कुरान फाड़ने के कृत्य को इस्लामोफोबिया बताते हुए मुस्लिम देशों ने डच विदेश मंत्रालय के पास अपना विरोध दर्ज कराया
सऊदी अरब के साथ ही यूएई के विदेश मंत्रालय ने भी मंगलवार को एक बयान जारी कर इस कृत्य की निंदा की
एम्स्टर्डम. नीदरलैंड के हेग में 22 जनवरी को एक इस्लामिक विरोधी संगठन (Anti Muslim Organization) के नेता द्वारा देश की संसद के सामने कुरान फाड़ने का विरोध अब बढ़ता ही जा रहा है. सभी बड़े मुस्लिम देशों (Muslim Countries) के साथ इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने भी इस मामले पर अपनी आपत्ति जताई है.
कुरान फाड़ने के कृत्य को इस्लामोफोबिया बताते हुए इन देशों ने डच विदेश मंत्रालय के पास अपना विरोध दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार जर्मन इस्लाम विरोधी समूह पेगिडा के नेता एडविन वैगन्सवेल्ड ने डच संसद (Dutch Parliament) के बाहर मुस्लिमों के धर्म ग्रंथ कुरान (Quran) को फाड़ दिया था. ट्विटर पर, एडविन वेगेन्सवेल्ड (Edwin Wagensveld) ने अपने उत्तेजक कृत्य का एक वीडियो साझा किया जो हेग में संसदीय भवन के सामने हुआ था. इस मामले में एडविन वैगन्सवेल्ड की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Mensen die ons kennen en volgen, weten wij geven nooit op, wij laten ons niet intimideren door gewelds en doodsbedreigingen…….geen woorden maar daden. Na 2 keer eerder direct te zijn aangehouden en te hebben vastgezeten, was vandaag de derde keer scheepsrecht! pic.twitter.com/IXqEXaODcs
— EWagensveld 👊🏻🇳🇱 VRIJHEID👊🏻 (@EWagensveld) January 22, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OIC, Quran, Saudi Arab, The netherlands, Turkey, UAE
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 12:32 IST