Fight in passenger bus going from Tikamgarh to Indore | टीकमगढ़ से इंदौर जा रही यात्री बस में मारपीट: चार-पांच लोगों ने मिलकर ड्राइवर कंडक्टर को पीटा, कोतवाली थाने का मामला – Tikamgarh News

टीकमगढ़ से इंदौर जा रही यात्री बस में बीती रात मारपीट का मामला सामने आया है। रात करीब 11 बजे महेंद्र सागर तालाब के पास चार-पांच लोगों ने मिलकर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत
.
बस के ड्राइवर गफ्फार खान ने बताया कि इंदौर बस में ऑनलाइन बुकिंग होती है। ताल दरवाजा मोहल्ला के कुछ लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। देर रात जब बस महेंद्र सागर तालाब से निकली तो यात्री दिखाई नहीं दिए। जब बस थोड़ी आगे निकली तो उन्होंने फोन लगाया।
इसके बाद तुरंत बस को पीछे ले गए। इस दौरान चार-पांच लोगों ने मिलकर ड्राइवर गफ्फार खान और कंडक्टर रामबाबू राय के साथ मारपीट कर दी। घटना से बस के यात्री भी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बेवजह ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मार्केट की गई है।
इसके बाद ड्राइवर बस लेकर शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंच गए। मारपीट करने वाले पक्ष के लोग भी कोतवाली थाने पहुंच गए। देर रात पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। इसके बाद ड्राइवर कंडक्टर बस लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए। घटना को लेकर बस ऑपरेटरों ने नाराजगी जताई है।
Source link