बूथ को मजबूत करने जन कार्यालय में आयोजित हुई बैठक: भाजपा ने किया वरिष्ठजनों का किया सम्मान

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा बूथ को मजबूत करने मंगलवार को चौबे कॉलोनी स्थित जनकार्यालय भवन में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान भाजपा की आगामी कार्ययोजना, पंचायत के बूथ स्तर तक संगठन विस्तार किए जाने पर जोर दिया गया। श्रीमती सिंह ने कहा है कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि हम एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए संकल्पित है जिसमें हर गरीब के पास रहने के लिए अपना घर हो, हर घर में बिजली हो, पीने का साफ पानी हो और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हों। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर विस्तारक के रूप में जा कर दस-दस घंटे दस दिन तक हमें वहां पर समय देना है और बूथ को मजबूत बनाना है।
गुड्डू सिंह ने अलाव जलाने के लिए सीएमओ को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका सीएमओ को शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने हेतु पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश इन दिनों शीत लहर की चपेट में है तथा बुंदेलखंड सहित छतरपुर जिले में शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसे में जनजीवन बूरी तरह प्रभावित है, जिसको देखते हुए नया पन्ना नाका, कलेक्टर बंगला के पास, गल्र्स कॉलेज के पास, महाराजा कॉलेज के पास, नया मोहल्ला चौराहा, डाकखाना चौराहा, चौबे तिगड्डा, सर्किट हाउस तिराहा, बस स्टैंड क्रमांक एक एवं दो, चौक बाजार, गल्ला मंडी, रामलीला मैदान सहित शहर के मुख्य मार्गों पर अलाव जलाने की आवश्यकता है।
भाजपा ने किया वरिष्ठजनों का किया सम्मान
छतरपुर। कमल पुष्प अभियान के तहत मंगलवार को महराजपुर विधानसभा के लुगासी मंडल में जन संघ के समय से पार्टी के प्रति निष्ठावान वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया गया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द बुन्देला ने बताया कि गढ़ीमलहरा में स्व. मुन्ना लाल पटेल, हीरालाल चौरसिया, स्व. परमलाल चौरसिया, स्व. घासीराम चौरसिया, स्व. अयोध्या प्रसाद चौरसिया, स्व. घनश्यामदास अहिरवार के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों का सम्मान किया गया। वहीं ग्राम नुना के धर्मदास पटेल का को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जयराम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री सुरेन्द चौरसिया, सह प्रभारी अनुपम पटैरिया, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक दुबे, आनंद चौरसिया, देवेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।