MD student dies in Bhopal’s JK Hospital | भोपाल के JK हॉस्पिटल में MD छात्र की मौत: ICU में प्रैक्टिस के दौरान आया चक्कर; हार्ट अटैक से हुई मौत – Betul News

भोपाल के जेके हॉस्पिटल और एलएन मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन कर रहे बैतूल के युवा डॉक्टर सुमित पटैया की बुधवार को मौत हो गई। आठनेर के मांडवी के रहने वाले डॉ. सुमित ICU में प्रैक्टिस के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें तुरंत भर्ती किया गया, लेकिन
.
डॉ. सुमित ने कोरोना काल में बैतूल के आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के रूप में सराहनीय सेवाएं दी थीं। इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में भी अपना योगदान दिया था। वर्तमान में वे जेके हॉस्पिटल में एमडी मेडिसिन की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।
उनके पिता रोशनलाल पटैया सेवानिवृत्त ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी हैं और छोटा भाई पैरामेडिकल का छात्र है। कोरोना महामारी के दौरान आठनेर अस्पताल में उनकी सेवाओं को आज भी याद किया जाता है। उनका पार्थिव शरीर भोपाल से बैतूल भेज दिया गया है। गुरुवार सुबह ताप्ती घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
Source link