Student decoration ceremony in PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 1 | पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में छात्र अलंकरण समारोह: पार्श्व जैन और आयुषी राय स्कूल कप्तान, देवांश पांडे और स्नेहा मिश्रा उपकप्तान नियुक्त – Bhopal News

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में मंगलवार को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के नए नेतृत्व का चयन और सम्मान किया गया। इस वर्ष विद्यालय के नए स्कूल कप्तान के रूप में पार्श्व जैन और आयुषी राय को चुना गया। वहीं, स्कूल
.
खेल कप्तान के रूप में निखिल सिंह और उप खेल कप्तान के रूप में विनीता बोंडाडे को सम्मानित किया गया। इनके नेतृत्व में खेल गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सरजीत सिंह ने सभी छात्रों को उनके दायित्वों के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व के साथ विद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न हाउसों के कैप्टन भी चुने गए। शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोक हाउस और रमन हाउस के कैप्टनों को भी बैज देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सभी छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर नए नेतृत्व के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
Source link