By 8 am on Sunday, 62 mm of rain was recorded in the district | रविवार सुबह 8बजे तक जिले में 62मिमी बारिश दर्ज: 24घंटे के दौरान तामिया में 150मिमी और जुन्नारदेव में 100मिमी बारिश हुई – Chhindwara News

तामिया में दुकानों में बारिश का जल भरा
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24घंटे के दौरान अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 24घंटे के दौरान जिले के तामिया में155मिमी और जुन्नारदेव में 100मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। तामिया में बारिश की वजह से निचले इलाकों के मकानों औ
.
तामिया में बारिश की वजह से सड़को में खड़े दोपहिया वाहन डूबे
जिलें में पिछले 24घंटे के दौरान कुल 62.3मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक443.7मिमी बारिश हुई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कम है।पिछले वर्ष इस अवधि तक कुल 547.8मिमी बारिश हुई थी। हालाकि कृषि उपसंचालक जितेंद्र सिंह का कहना है कि भले ही पिछले वर्ष की तुलना मे बारिश में अभी तक कम हुई है लेकिन, खेती के लिहाज से इस साल अच्छी बारिश हो रही है।
जिलें में पिछले 24घंटे के दौरान कुल 62.3मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक443.7मिमी बारिश हुई है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कम है।पिछले वर्ष इस अवधि तक कुल 547.8मिमी बारिश हुई थी। हालाकि कृषि उपसंचालक जितेंद्र सिंह का कहना है कि भले ही पिछले वर्ष की तुलना मे बारिश में अभी तक कम हुई है लेकिन खेती के लिहाज से इस साल अच्छी बारिश हो रही है।

जानिए जिले में कहां कितनी बारिश हुई
पिछले 24घंटे के दौरान जिले के छिंदवाड़ा में 30मिमी,मोहखेड़ में 64मिमी,अमरवाड़ा में 4.2 मिमी,चौरई में69.2मिमी, हर्रई में 74.2मिमी, बिछुआ में 56.8मिमी,परासिया में 51.3मिमी,चांद में 62मिमी और उमरेठ में 17मिमी बारिश दर्ज की गई।
Source link