friend raped friend’s wife | जेल में आरोपी, पीड़ित बोली- आरोपी के परिजन राजीनामा का दबाव बना रहे

शिवपुरी23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी के मनियर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति के दोस्त ने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन अब राजीनामा कराने के लिए आरोपियों के रिश्तेदारों के द्वारा पीड़िता व उसके पति को झूठे आरोप में फंसाने की साजिश रची जा रही है। इसकी शिकायत महिला ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है।
दोस्त की पत्नी पर बिगड़ी नियत, रेप किया
महिला ने बताया कि मेरे पति ड्राइवरी करते हैं। वह हर रोज सुबह निकल जाते हैं और रात में घर वापस आते हैं। चार अगस्त की सुबह 9:00 बजे कमलागंज का रहने वाला मेरे पति का दोस्त इशरत खान मेरे घर आया था। उस वक्त मेरे पति घर पर नहीं थे। इशरत ने मुझसे पीने के पानी मांगा। मैंने इशरत को पानी दिया था। इसके बाद इशरत मुझे घर के अंदर वाले कमरे में ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती रेप किया। पति के आने के बाद इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने इशरत खान के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया था।
राजीनामा के लिए बना रहे दबाव
पीड़ित महिला ने बताया कि इशरत खान के जेल जाने के बाद उसके परिजन लगातार राजीनामा को लेकर दबाव बना रहे हैं। इसके लिए उन्हें लगातार फोन पर धमकाया भी जा रहा है। धमकी का एक ऑडियो भी मेरे पास है। उक्त ऑडियो में मुझे वह मेरे पति पर झूठा मामला दर्ज करा कर हमें जेल भेजने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा सिटी कोतवाली के लिए मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Source link