खाद न मिलने से नाराज किसानों ने लगाया जाम

बड़ामलहरा। खाद की कमी के साथ-साथ खाद वितरण में हो रही लापरवाहियों से नाराज होकर शनिवार को तहसील कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर सडक़ जाम कर दी। काफी देर तक यहां हंगामा चला। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर किसानों ने जाम खोला। इस दौरान सडक़ पर आवागमन कर रहे राहगीरों को काफी दिक्कत हुई।दरअसल पिछले कई दिनों से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। इसके साथ-साथ खाद वितरण केन्द्रों पर खाद बांटने वाले कर्मचारियों द्वारा वितरण में भी लापरवाही की जा रही है। जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्काजाम कर दिया जिससे सडक़ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जैसे ही किसानों द्वारा किए जा रहे हंगामे की जानकारी एसडीएम विकास कुमार आनंद को मिली वैसे ही एसडीएम मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसडीओपी राजाराम साहू भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। एसडीएम ने किसानों को समझाइश दी कि आगे से खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे किसी भी किसान को परेशान नहीं होना पड़ेगा और वितरण में लापरवाही भी नहीं होगी। इसके साथ एसडीएम ने शीघ्र ही पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी किसानों को दिया। एसडीएम की समझाइश के बाद किसानों ने जाम खोला और यातायात सामान्य हो सका।
कर्मचारियों ने बताई अपनी समस्या, किसानों ने लगाए आरोप
खाद बांटने वाले कर्मचारियों की मानें तो प्रशासन ने सोसायटी से खाद वितरण की व्यवस्था शुरू तो करा दी है लेकिन सोसायटियों में पर्याप्त खाद न होने के कारण आए दिन किसान हंगामा कर रहे हैं। इसके अलावा खाद लेने के लिए किसानों के साथ जो कागजी प्रक्रिया होती है उसमें भी काफी समय नष्ट होता है जिस कारण से किसान आक्रोशित हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि वे पिछले 8 दिन से रोज लाइन में लगते हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा। किसानों ने बताया कि उनके खेतों की सिंचाई हो चुकी है और अब खेत सूख भी चुके हैं लेकिन खाद न मिलने के कारण बोवनी नहीं हो पा रही है।