Kuno National Park:मां सियाया के साथ मस्ती करते दिखे शावक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो – Cubs Seen Having Fun With Mother Siya In Kuno National Park, Video Going Viral On Social Media

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अपनी मां सियाया (ज्वाला) के साथ उसके चार शावक अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। लंबे समय के बाद शावकों का वीडियो सामने आया है, इनमें मादा चीता सियाया (ज्वाला) लेटी हुई दिखाई दे रही है और शावकों को दूध पिलाते हुए नजर आ रही है। शावक अपनी मां के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो मादा चीता सियाया यानि ज्वाला एवं उसके चारों शावकों का है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बीते साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाए आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस पर कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था। उन आठ चीतों में मादा चीता सियाया (ज्वाला) भी शामिल थी। 29 मार्च को मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसकी पहली तस्वीर सामने आई थी। तब शावक बहुत छोटे थे एवं उनकी आंखें भी ठीक से नहीं खुली थी। अब जो तस्वीर सामने आई है, उनमें चारों शावक अपनी मां के साथ इधर-उधर घूमने से लेकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं और पहले से काफी बड़े भी हो गए हैं। डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि मादा चीता ज्वाला एवं उसके चार शावक पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं स्वास्थ्य हैं।
Source link