Excise department raided illegal liquor places and seized illegal liquor, case registered against 3 people under Excise Act | आबकारी विभाग की कार्रवाई: केवलारी क्षेत्र में दबिश देकर जब्त की अवैध शराब; 3 लोगों पर केस दर्ज – Seoni News

सिवनी जिले के आबकारी विभाग ने शनिवार शाम को शराब के अवैध ठिकानों पर दबिश देकर 3 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
.
जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि केवलारी क्षेत्र में ग्राम अहरवाड़ा और ग्राम ग्वारी में छापा मारा गया। इसमें कुल तीन आपराधिक केस बनाए गए। आरोपी सेवा परते पिता दहाड़ सिंह (58) और संतोष टेकाम (40) पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया l
कार्रवाई के अंतर्गत 22 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब, 1150 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख बीस हजार रुपए है। कार्रवाई में आबकारी सिवनी मंडल के अंतर्गत शहर वृत, दक्षिण वृत्त और उत्तर वृत्त के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
Source link