Anuppur News: Bike Rider Dies After Being Hit By A High-speed Unidentified Vehicle – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे में डोंगरियां तिराहे पर बाइक सवार अधेड़ और पीछे बैठी पत्नी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
बताया गया कि ग्राम डोगरिया निवासी लालमन केवट 46 वर्ष अपनी पत्नी के साथ ग्राम बेल्हा पयारी अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। वहां से लौटते समय नेशनल हाईवे पर डोगरिया तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक चालक लालमन केवट की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा तथा पीएम की कार्रवाई कराए जाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Source link