Mp News:भाजपा विधायक की टीआई से नोंक-झोंक, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच – Argument With Bjp Mla Lavkushnagar Ti, After The Video Went Viral, Sp Attached The Line

थाने के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने में चंदला भाजपा विधायक राजेश प्रजापति देर रात धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी के वह साथ नोंक-झोंक करते नजर आ रहे है। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले पर संज्ञान लिया और टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक चंदला विधायक रविवार रात मारपीट का केस दर्ज कराने लवकुशनगर थाने पहुंचे थे, इस दौरान थाना प्रभारी ने केस को फर्जी बताया और उन पर झूठा केस दर्ज कराने की बात कही। जिसके बाद विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायक और टीआई हेमंत नायक के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई, जिसका वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने इस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी लवकुशनगर को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को सौंपी गई है।
Source link