मध्यप्रदेश

Employees built quarters and houses on vacant land | कर्मचारियों ने क्वार्टर और खाली जमीन पर बनाए घर: बसपा जिला अध्यक्ष ने की शिकायत, अपर कलेक्टर बोले- ये कानूनन अपराध – Dindori News

सिविल लाइन कॉलोनी में कर्मचारियों को रहने के लिए आवास स्वीकृत हुए थे। अब उन्हीं कर्मचारियों ने बगल में खाली शासकीय जमीन पर आलीशान मकान बनाकर बेच दिया या फिर खुद रह रहे हैं।

.

यहां तक कि प्राइवेट नाम से बिजली मीटर भी लगवा लिए गए हैं। बसपा जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से शिकायत दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कानूनन अपराध है, इसकी जांच कराई जाएगी।

बसपा जिला अध्यक्ष ने कर्मचारियों के नाम से की शिकायत

बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में बताया कि रवि पटेल, आबकारी विभाग से रिटायर्ड हवलदार जय सिंह बरोतिया को मकान रहने के लिए मिला था। उसी को तोड़कर पक्का मकान बनवाकर रह रहे हैं।

प्राइवेट आदमी जवाहर पड़वार भी शासकीय घर में कब्जा करके रह रहा है और टपरा 70 हजार में बेचकर शासकीय जमीन में कब्जा करा रहा है। भागीरथ यादव और राम कुमार बनाबल के अलावा भी कई कर्मचारी और प्राइवेट व्यक्ति शासकीय जमीन में कब्जा कर रह रहे हैं।

आबकारी अधिकारी बोले-जमीन हमारी, कंट्रोल रूम बनाने का प्रस्ताव

आबकारी अधिकारी मंशा राम उईके ने बताया कि सिविल लाइन में एक लाख 4 हजार स्क्वायर फीट जमीन आबकारी विभाग की है। कुछ समय पहले आरसीएमएस पोर्टल सिस्टम में जमीन शासकीय दर्ज है। कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया है कि उसे फिर से आबकारी विभाग के नाम दर्ज कराया जाए। विभाग से आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम बनाने का प्रस्ताव आया है।

शासकीय कर्मचारियों ने किया अपराध

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों को इस तरह के काम नहीं करने चाहिए ये कानूनन अपराध है। शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार आरपी मार्को का कहना है कि पटवारी को भेजकर जांच कराई जाएगी और जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों की दी जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!