मध्यप्रदेश

1 लाख 68 हजार 880 लोगों तक नहीं पहुंचे आयुष्मान कार्ड, सब बता रहे एक-दूसरे की गलती, जिम्मेदार कौन? | Ayushman card did not reach 1 lakh 68 thousand 880 people, everyone is telling each other’s mistake, who is responsible?

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ayushman Card Did Not Reach 1 Lakh 68 Thousand 880 People, Everyone Is Telling Each Other’s Mistake, Who Is Responsible?

उज्जैन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में आयुष्मान कार्ड को लेकर बडी गड़बड़ी सामने आ रही है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के आपसी टालमटोल में अब तक 1 लाख 68 हजार 880 लोगों तक उनके आयुष्मान कार्ड नहीं पहुंच पाए हैं। सात दिन के भीतर घर-घर आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का जिम्मा आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया था, जो पूरा न होने पर मंगलवार को नोडल अधिकारी डाॅ. केसी परमार ने बैठक लेकर सभी को फटकार लगाई।

मंहगी दवाई और जांच के बोझ के तले मरीज दबने को तैयार हैं क्योंकि उनकी सुविधा के लिए बने आयुष्मान कार्ड तो सरकारी आलमारियों में धूल खा रहे हैं। बैठक में जब अधिकारी ने पूछा कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी नगर निगम सीमा के 54 वार्डों में क्यों नहीं बंट पाए। इस पर आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग और निगम के जिम्मेदारों से बात करने को कहा।

आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमें सात दिन का टारगेट देकर जिम्मेदारी सौंप दी गई। लोगों की लिस्ट बहुत लंबी है, ऐसे में बारिश में लोगों के पते तक पहुंचकर उन्हें आयुष्मान कार्ड देने में समय लगता है। कई लोगों ने अपना घर बदल लिया, पर अधिकारियों को इन सब बातों पर गौर नहीं किया।

मीटिंग में मौजूद जोन अधिकारियों ने कहा कि कार्ड क्यों नहीं बंटे इसका जवाब डाॅ. परमार देंगे। हमारा काम तो आशा कार्यकर्ताओं की मदद करना है। हमारे कर्मचारी अपने-अपने जोन में पता ढूंढने में इनकी मदद कर देंगे, बांटना तो इन्हें ही है। आयुष्मान कार्ड लोगों तक न पहुंचने पर जिम्मेदार कौन हैं, इस प्रश्न पर डॉ. परमार ने कहा कि पूरे जिले के हालात ठीक है, कार्ड वितरण बस नगर निगम सीमा में ही बाकी है, वह भी जल्द ही बंट जाएंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!