Patalpani-Kalakund heritage train starts from today | इंदौर; पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन आज से होगी शुरू: सेकंड सीटिंग की 38 और एसी चेयर की 91 सीट खाली, रविवार की बुकिंग फुल – Indore News

मध्य प्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन आज से फिर शुरू हो रही है। ट्रेन शनिवार सुबह 11.05 बजे पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन को इंदौर सांसद शंकर लालवानी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आज से शुरू हो रही यह हेरिटेज ट्रे
.
वहीं ट्रेन के पहले दिन चलने को लेकर पर्यटकों में खास उत्साह देखने को नहीं सामने नहीं आया। शुक्रवार से ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई और ट्रेन में आज की सीट आसानी से उपलब्ध है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मिली जानकार के अनुसार ट्रेन की शनिवार यानी आज की सेकंड सीटिंग की 38 और एसी चेयर कार की 91 सीट उपलब्ध बता रहा है। वहीं रविवार यानी 21 जुलाई को सेकंड सीटिंग की 33 और एसी चेयर कार की 18 सीट की वेटिंग बता रहा है।
खास बात यह है कि यात्रियों ने आने वाले दो रविवार तक की बुकिंग अभी से करा ली है। वेबसाइट के अनुसार 28 जुलाई को सेकंड सीटिंग की 25 और 04 अगस्त की 10 सीटें वेटिंग में है। हालांकि इन दोनों ही रविवार को ऐसी चेयर कार में सीटे उपलब्ध है।
ट्रेन में इस दिन यह सीट है उपलब्ध
दिनांक | 20 शनिवार | 21 रविवार | 27 शनिवार | 28 रविवार | 03 शनिवार | 04 रविवार |
सेकंड सीटिंग | 38 अवेलेवल | 33 वेटिंग | 54 अवेलेवल | 27 वेटिंग | 110 अवेलेवल | 10 वेटिंग |
एसी चेयर कार | 91 अवेलेवल | 18 वेटिंग | 89 अवेलेवल | 58 अवेलेवल | 95 अवेलेवल | 66 अवेलेवल |
दो एसी और तीन नॉन एसी कोच से चलेगी ट्रेन
पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम C-1 और C-2 (AC चेयर-कार) कोच और तीन नॉन AC D-1, D-2 और D-3 कोच के साथ चलेगी। हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट है। इसमें AC चेयर-कार का 265 रुपए, जबकि नॉन AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट किराया रेलवे ने रखा है। रेलवे ने पिछले साल भी इतना ही किराया रखा था।
इंदौर से ऐसे पहुंच सकते हैं ट्रेन तक
रेलवे इंदौर से महू और पातालपानी तक हेरिटेज ट्रेन में ले जाने के लिए डेमू चलाने पर विचार कर रहा है। हालांकि रेलवे सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में कुछ दिन यात्रियों को पातालपानी तक सड़क मार्ग से ही जाना पड़ेगा। हालांकि रेलवे महू से पातालपानी तक ब्राडगेज रेल लाइन का निरीक्षण कर चुका है। एक दो दिन में रतलाम से होकर महू जाने वाली डेमू ट्रेन 09390 को पातालपानी तक विस्तार किया जा सकता है। जिसके बाद रेल यात्री इंदौर और महू रेलवे स्टेशन से सीधे ट्रेन द्वारा की पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।
इस समय पर चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लाेगाें को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।
2018 में हुई थी शुरुआत
पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पाताल पानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गईं।
2023 में पातालपानी तक सिटी बस चलाई थी
2023 में यानी पिछले साल हेरिटेज ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को पाताल पानी तक सड़क मार्ग से जाने की सुविधा दी गई थी। यात्री इंदौर से सिटी बस के जरिए इंदौर से पाताल पानी तक 32 किमी का सफर करके पहुंच थे। वहीं इस साल रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डेमू चलाने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस साल सिटी को नहीं चलाया जाएगा। बता दें कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन हर साल गर्मी आते ही मार्च माह से बंद कर दिया जाता है।
Source link