देश/विदेश

‘मुझे LS से निष्‍कासित करने की साजिश..’ कैश फॉर क्वेरी में फंसी महुआ मोइत्रा का आरोप, जानें क्‍या बोलीं TMC सांसद?

नई दिल्‍ली. कैश फॉर क्वेरी विवाद में घिरी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी की कोशिश उन्‍हें संसद से निष्‍कासित करने की है. उन्‍होंने सोशल मीडिया साइट एक्‍स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘आचार समिति के अध्यक्ष मीडिया से खुलकर बात करते हैं. कृपया लोकसभा नियम देखें. एक “शपथ पत्र” मीडिया तक कैसे पहुंचता है? चेयरमैन को पहले इसकी जांच करानी चाहिए कि ये लीक कैसे हुआ. मैं दोहराती हूं – बीजेपी का एक सूत्रीय एजेंडा मुझे अडानी पर चुप कराने के लिए लोकसभा से निष्कासित करना है.’

इसके अलावा, संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उन्हें ‘कैश फॉर क्वेरी’ घोटाले के संबंध में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से एक हलफनामा मिला है, जिसमें इस विवाद में टीएमसी सांसद महुआ-मोइत्रा द्वारा निभाई गई कथित भूमिका का उल्लेख किया गया. एथिक्स पैनल के अध्यक्ष सोनकर ने कहा, “मुझे दर्शन हीरानंदानी से एक पत्र मिला. एथिक्स पैनल को दिए अपने 3 पेज के हस्ताक्षरित हलफनामे में, दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी दोस्ती को स्वीकार किया था और दावा किया था कि लोकसभा सदस्य ने अदानी समूह पर हमला करने को प्रसिद्धि के मार्ग के रूप में देखा.’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘महुआ मोइत्रा लोकसभा चुनाव 2019 में सांसद बनी थी. उसे उसके दोस्तों ने सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता नरेंद्र पर हमला करना. गौतम अदानी और नरेंद्र मोदी दोनों गुजरात से आते हैं. ये पीएम पर हमला करने का सबसे आसान रास्‍ता.’’

क्‍या है पूरा मामला?
रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद में सरकारी गवाह बन गए और दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए राज्यसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था. महुआ मोइत्रा के निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई से एक दिन पहले यानी आज आरोपी उद्योगपति ने सारे राज खोल दिए और कबूल किया कि उसने लॉगइन किया था. इस मामले की एक्सक्लूसिव कॉपी न्यूज18 इंडिया के पास है.

Tags: Mahua Moitra, Nishikant dubey, TMC


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!