देश/विदेश

Jobs: NTPC की यह नौकरी मिल गई, तो चमक जाएगी आपकी किस्‍मत, 2 लाख तक मिलेगी सैलेरी

NTPC Deputy Manager Recruitment 2024: सरकार नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)में डिप्‍टी मैनेजर की नौकरियां निकली हैं. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो आपको 70 हजार से लेकर दो लाख रूपए तक सैलेरी मिलेगी. बता दें कि एनटीपीसी की ओर से कुल 250 भर्तियां निकाली गईं हैं. अगर आपको इन पदों पर आवेदन करना हो, तो आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in. पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं.

NTPC Recruitment 2024: किन पदों पर वैकेंसी
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल और C&I के विषयों में प्रोजेक्ट/इरेक्शन/कंस्ट्रक्शन सेक्टर में डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि आखिरी तारीख 28 सितंबर, 2024 तक ही है इसके बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे.

NTPC Recruitment Eligibility: कौन कर सकेगा आवेदन
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)में डिप्‍टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech होना जरूरी है. इन पदों पर अधिकतम 40 वर्ष तक के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकेंगे वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.

NTPC Deputy Manager Salary:कितनी मिलेगी सैलेरी
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)में डिप्‍टी मैनेजर का वेतन E-4 ग्रेड में होगा. जिसके अंतर्गत 70 हजार से लेकर उसे दो लाख तक सैलेरी दी जाएगी. इसके अलावा सेलेक्‍टेड उम्‍मीदवारों को महंगाई भत्‍ता समेत कई अन्‍य तरह के अलाउंसेज भी दिए जाएंगे. बता दें कि सेलेक्‍शन कंप्‍यूटर आधारित लिखित परीक्षा व इंटरव्‍यू के आधार पर होंगे.

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!