मध्यप्रदेश
Crowd gathered in the market to buy | दिनभर लगा रहा जाम, पटाखे, मिठाई, फूल की जमकर हुईं ब्रिकी

रायसेन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन में रविवार को दिवाली के त्योहार पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ गई। इससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों ने बाजार में पटाखे, मिठाई और पूजन के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा दीप, हार, कमल के फूलों की खरीदारी की। शहर के महामाया चौक से सागर तिराहे तक लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि वाहन निकालना मुश्किल हो गया।
दिनभर रही जाम की स्थिति
Source link