देश/विदेश

भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़ी, संपत्ति 950 अरब डॉलर हुई

Last Updated:

High Net Worth in India : भारत में हाई नेटवर्थ वालों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले एक साल में ही यह संख्‍या 5 हजार से भी ज्‍यादा बढ़ चुकी है, जबकि अरबपतियों की संपत्ति में भी तेजी से इजाफा हो रह…और पढ़ें

देश में अरबतियों की संख्‍या सालभर में 26 बढ़ गई है.

हाइलाइट्स

  • भारत में 1 करोड़ डॉलर नेटवर्थ वालों की संख्या 85,698 हुई.
  • पिछले साल 26 नए अरबपति बने, कुल संख्या 191 हुई.
  • भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 950 अरब डॉलर है.

नई दिल्‍ली. देश में अरबपतियों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और अब 1 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा नेट वर्थ वालों की संख्‍या जल्‍द ही 1 लाख तक पहुंचने वाली है. नाइट फ्रैंक ने हाल में जारी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले एक साल में ही 1 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा नेट वर्थ वालों की संख्‍या में 5 हजार से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अरबपतियों की संपत्ति में भी बड़ा इजाफा हुआ है और अब भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक ने बुधवार को ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025’ जारी की, जिसमें बताया कि पिछले साल 10 मिलियन (1 करोड़) डॉलर से अधिक संपत्ति वाले भारतीय उच्च-नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNWIs) की संख्या छह फीसदी बढ़कर 85,698 हो गई है. पिछले साल यह संख्‍या 80,686 थी. अनुमान लगाया गया है कि यह संख्या 2028 तक बढ़कर 93,753 हो जाएगी. ये आंकड़े भारत की बढ़ती संपत्ति को दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें – महाकुंभ ने खाली कर दिया बैंकों का खाता! लोन बांटने के लिए पैसे नहीं, अब आरबीआई देने जा रहा संजीवनी

एक साल में 26 अरबपति बढ़े
रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब 191 अरबपतियों का घर है, जिनमें से 26 ने सिर्फ पिछले साल ही इस सूची में जगह बनाई, जबकि साल 2019 में यह संख्या केवल 7 थी. देश में बढ़ते अरबपतियों की संख्या देश की मजबूत दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि, बढ़ते निवेश के अवसरों और विकसित हो रहे लग्‍जरी बाजार की स्थिति को बताती है. इससे भारत वैश्विक संपत्ति निर्माण में एक प्रमुख खिलाड़ी बन रहा है. साल 2024 में भारत के अरबपतियों की संख्या में भी साल-दर-साल मजबूत वृद्धि देखी गई है.

भारत में अरबपतियों के पास कितना पैसा
भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति का अनुमान 950 अरब डॉलर (करीब 82.65 लाख करोड़ रुपये) है. इस लिहाज से भारत का स्थान वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर पर आता है. पहले स्थान पर अमेरिका (5.7 ट्रिलियन डॉलर) और दूसरे स्थान पर चीन (1.34 ट्रिलियन डॉलर) का नंबर आता हैं.
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल का कहना है कि भारत की बढ़ती संपत्ति उसकी आर्थिक मजबूती और दीर्घकालिक विकास की क्षमता को दर्शाती है.

कहां निवेश कर रहे अरबपति
भारतीय अरपतियों की संपत्ति और उनकी संख्‍या में हो रही बढ़ोतरी सिर्फ विस्‍तार का पैमाना ही नहीं दिखाती, बल्कि उनकी प्राथमिकताओं में आ रहे बदलाव को भी दिखाती है. भारतीय अरबपति अब रियल एस्‍टेट से लेकर इक्विटी और अन्य संपत्ति वर्गों में निवेश कर रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि आने वाले दशक में वैश्विक संपत्ति सृजन में भारत का प्रभाव और भी मजबूत होगा.

homebusiness

1 करोड़ डॉलर से ज्‍यादा नेटवर्थ वाले कितने लोग? अरबपतियों के पास कितना पैसा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!