मध्यप्रदेश
FIR against alleged businessman selling fake fertilizer to farmers, had sold fake fertilizer without license | दैनिक-भास्कर खबर का असर: किसानों को नकली खाद बेचने वाले कथित व्यापारी पर FIR, बिना लाइसेंस बेचा था नकली खाद

नर्मदापुरम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीएपी की बोरी में नकली खाद भरकर बेचा गया। पिछले महीने मामला उजागर हुआ।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के गृहक्षेत्र बनखेड़ी में कुछ किसानों को नकली खाद बेचकर ठगने वाले कथित व्यापारी और ड्राइवर के खिलाफ आखिरकार केस दर्ज हो गया। बनखेड़ी थाना पुलिस ने सालीचौका के व्यापारी हर्ष गुप्ता, पिकअप ड्राइवर राजकुमार रजक के खिलाफ बिना लाइसेंस व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर अमानक खाद बेचने के आरोप में केस दर्ज किया गया।
दैनिक भास्कर ने 8 जनवरी सोमवार को “भाजपा किसान मोर्चा
Source link