A young man died in an accident on Mussoorie bridge | मसूरी पुल पर हुए हादसे में युवक की मौत: दो थानों के बीच उलझा रहा केस, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम – Ashoknagar News

मसूरी पुल पर हुए हादसे में घायल युवक की रात के समय मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने कुछ देर अस्पताल में हंगामा किया। फिर शव को सड़क पर लेकर पहुंच गए और सड़क पर डेड बॉडी रखकर चक्कर जाम कर दिया। लगभग आधे घंटे के करीब शव को सड़क पर रख रहे। हालांकि
.
दरअसल, चंदेरी बेहटी गांव निवासी रूप सिंह (27) पास के गांव में खेतों पर दवाई डालने के लिए गया था। वहां से युवक अपनी बहन के घर सकवारा गांव जा रहा था। उसके साथ में एक व्यक्ति और भी था। इसी दौरान मसूरी के पुल पर एक कार ने टक्कर मार दी। इसी दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने 108 की मदद से युवक को चंदेरी सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका प्रथम उपचार किया गया।
दो थानों के बीच उलझा रहा केस
घायल के परिजनों ने बताया कि प्रथम उपचार के बाद अस्पताल तहरीर के माध्यम से पुलिस को जानकारी लगी तो कुछ देर बाद पुलिस आ गई। लेकिन उन्होंने कहा कि घटनास्थल शिवपुरी के बामोर कला थाना क्षेत्र का है। परिजनों को लगा कि पहले थाने में रिपोर्ट होगी, इसके बाद इलाज करवा पाएंगे। इसके बाद वह युवक को प्राइवेट एंबुलेंस से बामोर कला लेकर पहुंच गए, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने चंदेरी क्षेत्र की घटना होने का कहकर लौटा दिया।
वापस आते की मौत हुई
फिर परिजन युवक को चंदेरी के अस्पताल लेकर आ रहे थे। जैसे ही अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी। घटना के बीच लगभग 5 घंटे तक घायल युवक को लेकर परिवार के लोग भटकते रहे।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर केस दर्ज न करने की आरोप लगाते हुए चंदेरी सिविल अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया था। साथ ही कार्यवाही की भी मांग की। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस की समझाइश पर हट गए।
Source link